मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए सरकारी कार्यालयों में रोस्टर के हिसाब से समूह ‘ग’ व ‘घ’ के 50 फीसदी कर्मियों को बुलाया जाएगा। शेष 50 फीसदी कर्मियों से वर्क फार्म होम के आधार पर काम लिया जाएगा। अधिकारी इस संबंध में अपने-अपने विभागों के मंत्री से अनुमति प्राप्त करेंगे।
समूह ‘क’ व ‘ख’ के अधिकारी कार्यालय में रहेंगे
मुख्य सचिव ने गुरुवार को जारी आदेश में कहा है कि कार्यालयों में सोशल डिस्टेंसिंग की स्थिति का आंकलन अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव और विभागाध्यक्ष स्वयं करेंगे। सभी कार्यालयों में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के उपयोग का पालन अनिवार्य रूप से कराया जाएगा। समूह ‘क’ और ‘ख’ के सभी अधिकारी कार्यालय में उपस्थित रहेंगे।
Read Full News Here: Source link
